लामाचौड़(हल्द्वानी) बाल कटवाने गए विहिप नेता की चुटिया काटने पर हंगामा.
लामाचौड़ (हल्द्वानी): हेयर ड्रेसर ने बाल काटते समय विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष बिशंभर दत्त पलड़िया की चुटिया काट दी. जिसके बाद लोग नाराज हो गए. उन्होंने हेयर ड्रेसर की दुकान पर हंगामा कर दिया. मुखानी पुलिस द्वारा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर का कहना है कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 295 ए में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सोमवार की दोपहर जयपुर पाडली निवासी विहिप नेता बिशंभर दत्त पलड़िया अपने बाल कटवाने के लिए लामाचौड़ स्थित एक हेयर ड्रेसर के पास पहुंचे थे. उनका आरोप है कि पूछे हेयर ड्रेसर ने उनसे बिना उसने उनकी चुटिया काट दी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पहले भी उनके सगे भाई सतीश चंद्र पलड़िया की भी चुटिया काट दी थी.
जानकारी मिलने के बाद बाद गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया. सभी लोग हेयर ड्रेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उधर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल मुनि, प्रदेश मंत्री विपिन पांडे, ग्राम प्रधान कमल पलड़िया, ग्राम प्रधान पूरन गौड़, मनीष आर्या, ललित मोहन आर्य, कैलाश जोशी, भुवन जोशी, सुनील पलड़िया आदि ने भी कार्रवाई की मांग की है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.