उत्तराखंड: एनएच और राज्य राजमार्गों से अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग-बैनर हटाने के निर्देश जारी.
उत्तराखंड: राष्ट्रीय राजमार्गों व राज्य के राजमार्गों पर अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग और बैनर हटाए जाएंगे. इनकी वजह से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने सभी जिला सड़क सुरक्षा समितियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. बड़ी संख्या में एनएच और राज्य राजमार्गों पर अवैध होर्डिंग, बैनर लगे हुए हैं. यह होर्डिंग सड़क हादसों की वजह बन रहे हैं. इनकी वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसको ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने नए सिरे से कवायद शुरू की है.
परिवहन सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ऐसे होर्डिंग और बैनर चिन्हित करने के बाद उन्हें हटाया जाएगा. इसके अलावा ओवर स्पीड में वाहन चलाने वालों की भी विशेष निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.