हल्द्वानी में ब्लैकबेरी के शोरूम में लगी भीषण आग. करोड़ों का नुकसान
उत्तराखंड: रविवार दोपहर हल्द्वानी में टेड़ी पुलिया के पास ब्लैकबेरी के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई. शोरूम में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार घटना आज(रविवार) दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. शोरूम में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते एक चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया.
आग लगती देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही लगभग चार फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शोरूम के स्वामी अजय अग्रवाल ने लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.