ब्लॉक प्रमुख के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर की जा रही है रुपयों की मांग.

ब्लॉक प्रमुख के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर की जा रही है रुपयों की मांग.




नैनीताल: साइबर अपराधियों ने भीमताल के ब्लॉक प्रमुख के नाम से फेसबुक में फर्जी अकाउंट बनाया और उनके फेसबुक दोस्तों से रुपयों की मांग कर रहे हैं. मामला संज्ञान में आते ही ब्लॉक प्रमुख ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने ज्योलीकोट चौकी पुलिस को बताया कि शनिवार को उन्हें उनके दोस्त ने जानकारी दी कि उनके फेसबुक अकाउंट में उनके नाम से लोगों से गूगल पे अकाउंट में अति आवश्यक कार्य के लिए रुपये भेजने की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि रविवार को वह इस संबंध में लिखित तहरीर देंगे.
ब्लॉक प्रमुख के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर की जा रही है रुपयों की मांग.

डॉ. बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों ने रुपये भेजने के लिए जो बैंक अकाउंट दिया है, प्रारंभिक जांच में वह नोएडा का निकला है. ज्योलीकोट पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी.

टिप्पणियाँ