हल्द्वानी: शहर में भारत बंद का रहा मिला जुला असर.

हल्द्वानी: शहर में भारत बंद का रहा मिला जुला असर.






हल्द्वानी: मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला. संगठनों ने अलग-अलग जगह धरना प्रदर्शन किया. शहर में जुलूस भी निकाला गया.
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश द्वारा कहा गया कि कांग्रेस तीनों किसान बिलों को रद्द करने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि ये बिल किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ है. इस मौके पर पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, सरिता आर्या, सौरभ भट्ट, सुमित हृदयेश, महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, गुरदीप सिंह, राम बाबू मिश्रा, प्रमोद कालोनी, सन्ध्या डालाकोटी, राजेश रस्तोगी आदि थे.
पूर्व ग्राम प्रधान बलजीत सिंह, किसान नेता कुलदीप सिंह भुल्लर, अर्जुन सिंह बिष्ट बलकार सिंह, किरन डालाकोटी के नेतृत्व में भारत बंद के आह्वान पर सैकड़ों किसान ट्रैक्टरों से हल्द्वानी पहुंचे.

उन्होंने हल्द्वानी में व्यापारियों के साथ पैदल चलकर शहर में प्रतिष्ठानों को बंद कराने की अपील की. बाद में सभी किसान तिकोनिया चौराहे के पास बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गए और सभा की. इस मौके पर सुरेश परिहार, बलवंत सिंह मेहरा, जोगासिंह, जसविंदर सिंह, जगतार सिंह, लखबीर सिंह, हरपाल शर्मा, हरदेव सिंह, महेंद्र सिंह, बलजिंदर सिंह भुल्लर, लवप्रीत सिंह, इकबाल सिंह, गुरजिंदर सिंह आदि शामिल रहे.

टिप्पणियाँ