बेटी ने माता-पिता के साथ मारपीट कर घर से निकाला. मकान और 23 लाख हड़पे
देहरादून: सेवा करने के वादा कर बेटी बुजुर्ग माता-पिता को घर ले आई, लेकिन बाद में उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. अपने भांजे के साथ मिलकर उसने धोखे से बुजुर्ग माता-पिता का मकान भी दान में लिखवा लिया.
इतना ही नहीं, आरोप है कि महिला ने माता-पिता के 23 लाख रुपये भी हड़प लिए. पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर उनकी बेटी और नाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पटेलनगर क्षेत्र के कृष्णा विहार निवासी 62 वर्षीय अमृत कौर ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उनकी छोटी बेटी हरजीत की शादी डोईवाला में हुई थी. 2017 में उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी. 2017 में ही अमृत कौर ने उसे हर्रावाला में 27 लाख रुपये में जमीन बेची थी. यह पैसा अमृत कौर के घर पर ही रखा हुआ था. आरोप है कि इस पैसे पर हरजीत की नजर थी. एक दिन हरजीत उनके पास आई और किसी सोसाइटी में जमा कराने के नाम पर 11 लाख रुपये ले गई. उसने कहा कि वह इसका ब्याज हर महीने देती रहेगी.
इसके कुछ दिन बाद हरजीत माता-पिता को सेवा के बहाने से अपने घर डोईवाला ले गई. यहां एक महीने बाद ही उसने दोनों को मारपीट कर बाहर निकाल दिया. इस बीच उसने कुछ कागजात पर माता-पिता के हस्ताक्षर भी कराए थे. वे दोनों फिर पटेलनगर वाले मकान में ही रहने के लिए वापस आ गए.
हरजीत बीते अगस्त महीने में उनके घर आई और कहने लगी कि यह मकान अब उसके नाम हो गया है. उसके साथ उनका नाती अमन भी मौजूद था. इसके बाद महिला ने अपने एक परिचित के माध्यम से रजिस्ट्रार ऑफिस से जानकारी मांगी तो पता चला कि यह मकान उसकी बेटी ने धोखे से दान में लिखवा लिया है. इस मामले में पुलिस ने हरजीत और उसके भांजे (वृद्धा का नाती) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.