भारत के इन दो शहरों में लग चुके है 5G के टावर, जानिए कहा और कब तक मिलेगी सर्विस | 5G towers in India
Reliance Jio और Bharti Airtel के अनुसार 5G को जल्द ही launch किया जा सकता है. लेकिन reports पर अगर यकीन करें तो साल 2022 से पहले ये मुमकिन नहीं हो पाएगा. पिछले साल मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने कहा था कि वो साल 2021 के मध्य तक 5G service को launch कर देंगे. लेकिन दोनों company ऐसा तभी कर पाएंगी जब सरकार spectrum को नीलामी के लिए लाएगी. लेकिन global network को नांपने वाली service Ookla पर यकीन करें तो Airtel और जियो के 5G टावर पहले ही भारत के 2 शहरों में लग चुके हैं.
Jio का 5G tower जहां Mumbai में setup हो चुका है तो वहीं Airtel का 5G टावर Hyderabad में setup है. इन towers को pre-release category में रखा गया है जहां पूरी दुनिया में कुल 21, 996 towers मौजूद हैं. Ookla ने कहा कि, ये सभी towers अभी फिलहाल testing फेज में हैं और इनका इस्तेमाल ग्राहक नहीं कर सकते. लेकिन January के अंत में Bharti Airtel ने कहा था कि उसने Hyderabad में 5G test को पूरा कर लिया है.
DoT ने हाल ही में spectrum नीलामी 2021 का आयोजन किया था जहां premium 700 MHz Band अब तक unsold रहा है. ऐसे में फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि भारत में 5G spectrum की नीलामी कब की जाएगी. फिलहाल हम इतना कह सकते हैं कि 5G अभी 8 महीने दूर है.
Airtel ने कमर्शियल 5G tower का उदाहरण पेश किया था जहां कंपनी ने spectrum का इस्तेमाल 1800 MHz band पर किया. ये NSA network टेक्नोलॉजी की मदद से मुमकिन हो पाया. बता दें कि फिलहाल 5G, 35 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.