रामनगर: ट्रेन में यात्री के बैग से सोने का हार और नगदी चोरी. चलती ट्रेन से कूदकर भागे चोर...
रामनगर: दो अज्ञात युवकों ने रामनगर से रामपुर जा रहे यात्री के बैग से नगदी और सोने का हार चोरी कर लिया. आरोपी युवक पीरूमदारा के पास चलती ट्रेन से कूदकर भाग गए, जब शक हुआ तो रेलवे पुलिस को सूचना दी. पीड़ित यात्री ने रेलवे चौकी प्रभारी को तहरीर दी.
रामनगर में खताड़ी निवासी जमील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई शमीम, बहन आसमा, बहन की बेटी उमामा रिश्तेदारी में ग्राम टांडा बादली जिला रामपुर यूपी जा रहे थे. मंगलवार की सुबह सात बजे रामनगर रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए. शमीम ने ऊपरी बर्थ पर तीन बैग रखे थे.
तभी दो युवक ट्रेन में आए और ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गए. दोनों ने अपने मोबाइल पर तेज आवाज में गाने चला दिए. पीरूमदारा में ट्रेन की गति कम हुई तो दोनों युवक उतरकर भाग गए. शक होने पर जब उन्होंने बैग को देखा तो बैग में से चार तौला सोने का हार और दस हजार रुपये गायब थे. पीड़ित ने मामले की तहरीर रेलवे चौकी इंचार्ज रामनगर को दी है.
तभी दो युवक ट्रेन में आए और ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गए. दोनों ने अपने मोबाइल पर तेज आवाज में गाने चला दिए. पीरूमदारा में ट्रेन की गति कम हुई तो दोनों युवक उतरकर भाग गए. शक होने पर जब उन्होंने बैग को देखा तो बैग में से चार तौला सोने का हार और दस हजार रुपये गायब थे. पीड़ित ने मामले की तहरीर रेलवे चौकी इंचार्ज रामनगर को दी है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.