SMS में आने वाला OTP भी नहीं रहा सुरक्षित, सामने आया नया स्कैम

 Internet और smartphone ने हमारी ज़िन्दगी को जितना आसान बनाया है, उठाना ही मुश्किल इसको hackers ने कर दिया है। आए दिन हजारों लोग Online Fraud का शिकार हो रहे हैं। जैसे ही हमे लगता है की हमारा mobile phone hackers के किसी भी खतरे से मुक्त हो गया है, वैसे ही एक नई मुश्किल सामने आ जाती है। अब एक नए हमले का पता चला है जहां hackers किसी के phone number पर भेजे गए message को अपने system पर redirect कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए hackers text message management service का यूज करते हैं। इस attack के दौरान धोखाधड़ी करने वाले ये लोग आपके phone पर आए OTP और log in link को चुरा लेते हैं। 

New OTP Scam



Rs- 1190 में बेचा जा रहा है data 


इस फ्रॉड का पता मदरबोर्ड के रिपोर्टर जोसेफ कॉक्स (Joseph Cox) ने लगाया है। उन्हें धोखाधड़ी का पता तब लगा जब उनके प्राइवेट नंबर पर hackers ने अटैक कर दिया। Reports के अनुसार, hacker आसानी से mobile number पर आने वाले SMS और data को इंटरसेप्ट करने वाले एसएमएस को आसानी से redirect कर सकता है। इस हमले के बारे में सबसे विचित्र बात यह है कि hacker सिर्फ $16 (यानी लगभग 1,190 रुपये) का भुगतान करके इस service तक पहुंचने में सक्षम हैं। यह मामूली शुल्क है कारोबारियों से SMS redirection service के लिए लिया जाता है, ये hackers के लिए नहीं है। बता दें कि यह मामला अमेरिका का है जहां इस तरह की hacking चल रही है।


भारत में भी इस वजह से SMS में OTP आने में हो रही है देरी


आपको बता दें कि भारत में भी SMS में OTP देर से आने का मामला चल रहा है। यह दिक्कत सिर्फ Bank, E-Commerce या अन्य कंपनियों की service इस्तेमाल करते वक्त ही नहीं आ रही, बल्कि debit card transaction और अन्य ऐसे system का इस्तेमाल करने में भी हो रही है, जिनमें login करने के लिए Two Factor Authentication की जरूरत होती है। OTP आने में हो रही दिक्कत की असल वजह TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की ओर से जारी की गई नई guidelines हैं। बता दें कि TRAI ने OTP फ्रॉड  रोकने के मकसद से नया SMS template जारी किया है, जिसका असर ओटीपी सर्विस (OTP Service) पर नजर आ रहा है। इससे देशभर में हजारों users को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


अगर ये जानकारी आपको फायदेमंद लगी तो इसे अपने दोस्तों और करीबी लोगो तक जरूर पहुचाये! 

टिप्पणियाँ