Vodafone Idea के ग्राहक अब WhatsApp से कर सकते हैं रिचार्ज, यह है तरीका | How to recharged your Vodafone Idea through WhatsApp?

  यदि आप Vodafone Idea V! हैं और recharge कराने को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने customers को WhatsApp के जरिए recharge कराने की सुविधा दे दी है। WhatsApp के अलावा आप किसी UPI platform से भी recharge कर सकते हैं। Vodafone Idea के इस सुविधा का लाभ postpaid और Pre-Paid दोनों customers ले सकते हैं। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि customers को recharge के लिए कई सारे apps खंगालने नहीं पड़ेंगे। 

How to recharged your Vodafone Idea through WhatsApp?

 कैसे करें व्हाट्सएप के जरिए वोडाफोन आइडिया रिचार्ज? | How to recharged your Vodafone Idea through WhatsApp?

पहला काम यह है कि सबसे पहले फोन फोन में 96542-97000 number save करें। इसके बाद WhatsApp पर जाकर “how to pay bills” message करें। इसके बाद company की ओर से कई सारे option के साथ जवाब आएगा और पूछा जाएगा कि आप WhatsApp वाले नंबर से पे करना चाहते हैं या किसी अन्य number से।


यदि आप इसी number से पे करना चाहते हैं तो reply में 1 send करें और फिर 2 send करें। तो यदि आप एक postpaid customer होंगे तो आपको एक link मिलेगा जिस पर click करके आप payment कर सकेंगे। Link के साथ आपको payment के लिए कई सारे option मिलेंगे।


यदि आप Vodafone idea के pre-paid customer हैं और recharge कराना चाहते हैं तो आपको पहले how to recharge my number लिखकर भेजना होगा। उसके बाद पहले recharge plan के बारे में पूछा जाएगा और फिर आपको message के जरिए एक payment gateway का link मिलेगा। इसके बाद payment करके आप recharge कर सकेंगे।


बता दें कि हाल ही में Vodafone idea ने अपने family postpaid plan की बढ़ी हुई कीमतों को देशभर के सभी circle में जारी कर दिया है। Vodafone idea के दो entry level family पोस्टपेड plan कीमतें अब 598 रुपये से बढ़कर 649 रुपये और 699 रुपये से बढ़कर 799 रुपये हो गई हैं। सबसे पहले Chennai, TamilNadu, Kolkata और Maharashtra and  Goa में इन plan की कीमतें बढ़ी थीं।


टिप्पणियाँ