इन चीज़ो के बारे में गूगल सर्च करने से पहले रखे ख़ास ध्यान
Google पर कुछ भी search करना हमारी आदतों में शामिल हो गया है। कोई बीमार पड़े तो google search, किसी को वजन कम करना है तो google search, किसी को बैंक के कस्टमर केयर से बात करनी है तो google search, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि google search की इस आदत ने कईयों की बीमारी को लाइलाज बना दिया है तो कई लोगों की जिंदगीभर की कमाई सेकेंडों में गायब हो गई। आज हम आपको उन आठ चीजों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपको google search नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन्हें search करने पर आपके साथ धोखा होने की आशंका 99% है।
Customer care number | कस्टमर केयर का नंबर
जब भी किसी को किसी company या bank से दिक्कत होती है तो वह सबसे पहले google पर ही customer care का number search करता है, लेकिन अक्सर आपने यह भी सुना होगा कि google से निकाला customer care का नंबर, लगा लाखों का चूना। तो google पर customer का नंबर search करने से पहले आपको बेहद ही सावधानी बरतने की दरकार है। Search के बाद सामने आए number पर गलती से भी call ना करें। कंपनी की आधिकारिक website या social media handle से ही कस्टमर केयर का नंबर लेने की कोशिश करें।
Bank's website | बैंक की वेबसाइट
Google पर अपने bank की website को लेकर भी जब भी search करें तो बेहद सावधान रहें। URL की जांच बारीकी से करें, क्योंकि cyber ठग बैंक के नाम से मिलती-जुलती website के जरिए लोगों को ठगने का काम करते हैं। अक्सर लोग अपने bank की internet banking सेवा के बारे में google पर search करते हैं।
Apps and software | एप और सॉफ्टवेयर के लिए सर्च
Google पर किसी app या software के लिए search करना भी आपको महंगा पड़ सकता है। यदि आपको कोई app download करना है तो उसे google play store पर search करें या फिर apple के app store पर search करें। किसी third party website से अपने फोन में भूलकर भी app को डाउनलोड ना करें।
Search for illness/sickness/disease | बीमारी के बारे में सर्च
यदि कोई health संबंधी कोई समस्या है तो doctor से सलाह लें, ना कि google पर दवा सर्च करके उसका सेवन करने लगें। दवा और बीमारी की जानकारी के लिए google का इस्तेमाल करना आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। Google पर बताई गई किसी दवा का सेवन गलती से भी ना करें।
Coupon and offers | कूपन और ऑफर्स
Discount coupons और offers को लेकर लोग अक्सर google पर search करते रहते हैं, लेकिन आपको बता दें कि यहां भी cyber ठग काफी active हैं। Discount coupon के नाम पर कई बार लोगों से फर्जी form भरवाए जाते हैं और उनसे निजी जानकारियां मांगी जाती हैं। इसके अलावा coupon देने की आड़ में लोगों से उनके फोन में संदिग्ध app भी download करवाए जाते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.