नैनीताल: भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने नशे में छात्राओं के साथ की मारपीट.
नैनीताल: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन मल्लीताल क्षेत्र में भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने अपने घर में किराए पर रह रहीं छात्राओं को पीट दिया. दहशत में आईं छात्राएं बिना चप्पलों के ही कोतवाली पहुंच गईं और भाजयुमो नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
तीन माह से पालीटेक्निक की दो छात्राएं मल्लीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र निवासी भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष आशु उपाध्याय के घर में किराए में रहती हैं. शहर में पेपर देने के लिए आई एक अन्य छात्रा भी उन्हीं के कमरे में रुकी थीं. आरोप है कि सोमवार की शाम नशे में आरोपी आशु ने छात्राओं के कमरे का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने जब दरवाजा नहीं खोला तो उसने पत्थर से दरवाजा तोड़ दिया और कमरे में घुस गया. विरोध करने पर आशु ने छात्राओं के साथ मारपीट करने लगा. इस पर बिना चप्पलों के ही छात्राएं जान बचाकर भाग गईं. छात्राओं ने अपने परिजनों को फोन पर घटना की सूचना दी. इस पर शहर में ही रह रहे छात्राओं के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की. इसके बाद छात्राएं रिश्तेदारों के साथ चलीं गई. छात्राओं ने कहा कि आरोपी पहले भी नशे में उनके कमरे के दरवाजे को खटखटाता था. मंगलवार को शिकायत पर कोतवाल अशोक कुमार ने दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाकर भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष को फटकार लगाई.
कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर आरोपी आशु उपाध्यक्ष ने माफीनामा लिखकर भविष्य में इस तरह कि गलती न करने की बात कहते हुए समझौता कर लिया. पुलिस ने देर रात हंगामा करने पर आरोपी आशु उपाध्याय के खिलाफ धारा 107, 116 और 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.