Breaking
Naini News

चकलुवा (कालाढूंगी): बस और बाइक की हुई टक्कर. बाइक सवार की मौत.

चकलुवा (कालाढूंगी): बस और बाइक की हुई टक्कर. बाइक सवार की मौत.


कालाढूंगी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकलुवा के पास शिव मंदिर मोड़ पर बृहस्पतिवार को बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें अल्मोड़ा निवासी एक युवक की मौत हो गई.
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा के डूंगरकोट निवासी ओम प्रकाश पुरोहित पुत्र पूरन चंद अपनी बाइक (यूके 07 बीएफ 5848) से हल्द्वानी की ओर जा रहा था. शिव मंदिर के पास उसकी बाइक हल्द्वानी की ओर से आ रही बस (यूके 02 पीए 0025) से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. राहगीरों ने घायल बाइक सवार को एसटीएस पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
चकलुवा (कालाढूंगी): बस और बाइक की हुई टक्कर. बाइक सवार की मौत.
थानाध्यक्ष के अनुसार बाइक सवार युवक ने हेलमेट पहना था. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
कुछ लोगों का कहना है कि बाइक सवार युवक नशे में था, जिस वजह से वह अनियंत्रित होकर बस से टकरा गया.
« Newer Older »