Poco India ने M series के phone Poco M3 को भारत में काफी लोकप्रियता मिल रही है। Poco India ने Poco M3 को February के पहले सप्ताह में भारत में launch किया था और 9 February M3 की पहली sale थी। पहली sale में Poco M3 के 1,50,000 units बिके हैं और अब company ने दावा किया है कि महज 45 दिन में Poco M3 की sale 5,00,000 के पार पहुंच गई है। POCO M3 को भारतीय बाजार में बड़ी display, triple rear camera setup और 6000MaH की battery के साथ launch किया गया है। आइए जानते हैं इस phone की खासियत...
Poco M3 की India में कीमत
Poco M3 की भारत में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस कीमत में 6GB RAM के साथ 64GB की storage मिलेगी, वहीं 6GB RAM और 128GB storage variant की कीमत 11,999 रुपये है। यदि आप ICICI Bank के card से payment करते हैं या EMI पर फोन खरीदते हैं तो दोनों model पर आपको 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। POCO M3 cool blue, poco yellow और power black कलर variant में मिलेगा।
Poco M3 की specifications
इस फोन में dual sim support के साथ Android 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। इसके अलावा phone में 6.53 inch की Full HD+ display है जिसका resolution 1080x2340 pixel है। Display पर gorilla glass का protection है। फोन में snapdragon 662 processor, 6GB RAM और 64/128 GB तक की storage है।
Poco M3 का Camera
Camera की बात करें तो Poco के इस phone में triple rear camera सेटअप है जिसमें main lens 48 MP का है और इसका aperture f/1.79 है। वहीं दूसरा lens 2 MP का macro है जिसका aperture f/2.4 है और तीसरा lens भी 2 MP का है जो कि depth sensor है। इसका aperture f/2.4 है। Selfie के लिए इस phone में 8 MP का camera दिया गया है।
Poco M3 की Battery
Poco के इस phone में coneectivity के लिए 4G LTE, Wi-Fi, bluetooth, GPS/A-GPS, USB type-C और 3.5mm का हेडफोन jack है। फोन के पावर बटन में fingerprint sensor दिया गया है। इसमें 6000mAh की battery है जो 18W की fast charging के साथ आती है। फोन का वजन 198gram है। फोन में stereo speaker है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.