अवैध खनन में वाहन पकड़ा गया तो मदद नहीं करूंगा : विधायक

अवैध खनन में वाहन पकड़ा गया तो मदद नहीं करूंगा : विधायक


रामनगर: ट्रांसपोर्टर नगर में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान फिर से खनन शुरू होने पर ट्रांसपोर्टरों ने विधायक को बधाई दी. विधायक ने कहा कि, यदि अवैध खनन के मामले में वाहन पकड़ा गया तो मदद नहीं करूंगा. इसलिए कोई भी अवैध खनन न करें.
होली मिलन समारोह के दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि खनन कार्य के लिए बड़ी मुश्किल से कोसी और दाबका नदी में फिर से खुलवाई है. जब रेत बजरी का दाम सही मिल रहा है तो अवैध खनन करने की क्या जरूरत है. इसके बावजूद अगर अवैध खनन करते हुए वाहन पकड़ा गया तो छुड़वाने के लिए कोई उनके पास न आए. मैं न तो गाड़ी छुड़वाऊंगा और न ही डीएफओ से जुर्माना कम करा पाऊंगा. सबको रोजगार देने वाले खनन के इस पेशे को बदनाम न होने दें. 
अवैध खनन में वाहन पकड़ा गया तो मदद नहीं करूंगा : विधायक

इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री हरीश दफौटी, बह्मदेव झा, नरेंद्र शर्मा, मदन जोशी, शिवि अग्रवाल, पर्वत लटवाल, नवीन करगेती, विजय चावला, रमेश सैनी, नंदू सती, नरेंद्र गोला, सजीव ठाकुर, आशीष ठाकुर, मनोज रावत, जगदीश कुमार, संजय बिष्ट आदि मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ