Play Store से हटाया जा चुका है इन 8 malware apps को, bank account खाली होने के पहले delete अपने फ़ोन से..

 Android smartphone को लेकर अक्सर malware या virus वाली खबरें आती रहती हैं। कुछ दिन पहले भी करीब 150 ऐसे Android apps को google ने अपने play store से हटाया था जो users को जरबदस्ती ads दिखा रहे थे और उन्हीं ads के जरिए उनके फोन में malware app install करवा रहे थे। अब इसी बीच एक और report आई है जिसमें 8 लोकप्रिय Android app को फोन के लिए बेहद खतरनाक बताया गया है। ये apps आपके फोन के जरिए आपके bank accounts तक में सेंध लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इन apps के बारे में..

Delete these 8 malware apps installed in your phone


Security research firm चेक प्वाइंट (Check Point) की एक नई report के मुताबिक इन app को malware dropper  की category में रखा गया है। इन सभी apps में एक malware dropper (मैलवेयर पहुंचाने वाला) है जिसे 'Clast82' नाम दिया गया है। यहां डरने वाली बात यह है कि इसे malware app को खासतौर पर इस तरीके से design किया गया है कि यह google play protect को आराम से चकमा दे सकता है।


Example के तौर पर इन आठों में से कोई भी एक app आपके फोन में AlienBot Banker install कर सकता है जो कि एक malware है। इस malware के जरिए hacker आपके फोन में मौजूद bank वाले app में संदिग्ध code डाल सकता है। इसके अलावा इसके जरिए आपके फोन में MRAT भी install किया जा सकता है जिसके जरिए आपके फोन को remotely control किया जा सकता है।

इन दोनों programming के जरिए आपके bank app को hack किया जा सकता है और आपके account से पैसे निकाले जा सकते हैं। खास बात यह है कि इन दोनों malware के जरिए Two Factor Authentication को भी तोड़ा जा सकता है। आइए अब इन 8 apps  के बारे में जानते हैं...

ये है वो 8 apps  जो आपके फ़ोन में malware पहुंचा सकते है...


  • Cake VPN (com.lazycoder.cakevpns)
  • Pacific VPN (com.protectvpn.freeapp)
  • eVPN (com.abcd.evpnfree)
  • BeatPlayer (com.crrl.beatplayers)
  • QR/Barcode Scanner MAX (com.bezrukd.qrcodebarcode)
  • Music Player (com.revosleap.samplemusicplayers)
  • tooltipnatorlibrary (com.mistergrizzlys.docscanpro)
  • QRecorder (com.record.callvoicerecorder)


तो यदि इनमें से कोई भी app आपके phone में है तो उसे तुरंत delete करें। इसके अलावा अपने banking app का password भी बदलें।


टिप्पणियाँ