पांचवीं बार मंत्री बने बंशीधर भगत. पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट.

पांचवीं बार मंत्री बने बंशीधर भगत. पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट.



हल्द्वानी: सीएम तीरथ सिंह रावत की सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के साथ ही बंशीधर भगत पांचवीं बार मंत्री बन गए हैं. वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बनी विभिन्न सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.
1991 में पहली बार भगत नैनीताल विधानसभा से विधायक चुने गए. नैनीताल विधानसभा से वर्ष- 1993 और 1996 में विधायक बने. 1996 में खाद्य रसद, पर्वतीय विकास, वन राज्यमंत्री बने. उत्तरांचल में वर्ष 2000 में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, दुग्ध, गन्ना मंत्री की जिम्मेदारी संभाली.
पांचवीं बार मंत्री बने बंशीधर भगत. पढ़िए हमारी खास रिपोर्ट.

2007 में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और चौथी बार विजयी होने के साथ बीसी खंडूरी सरकार में वन एवं वन्य जंतु पर्यावरण जलागम प्रबंधन, सहकारिता, परिवहन आदि विभागों के मंत्री बने. 2011 में जब भुवन चंद्र खंडूरी दूसरी बार सीएम बने, तो भगत पुन: कैबिनेट मंत्री बने. वर्ष- 2012 में भगत कालाढूंगी विधानसभा से विधायक चुने गए. इसी सीट से साल-2017 में वह विजयी हुए और 2021 में तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में शामिल हुए.


भगत के घर पर मनाया गया जश्न.

हल्द्वानी: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले ही लोहरियासाल मल्ला स्थित आवास पर समर्थक जुटने लगे थे. शपथ के बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर भगत के पक्ष में नारेबाजी की. ढोल नगाड़ों पर कार्यकर्ता खूब झूमते नजर आए. बेटे विकास भगत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के अनुभव का लाभ और क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. धर्मपत्नी निर्मला भगत ने भी खुशी जताई. इस दौरान परिवार के भुवन भगत, भोला भगत के अलावा भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

टिप्पणियाँ