कोटाबाग क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.

कोटाबाग क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.




हल्द्वानी: पुलिस ने लोगों के मोबाइल नंबर में ओटीपी भेजकर बैंक खातों से रकम उड़ाने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ठगों को सिम उपलब्ध कराने वाले को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों की रकम, 13 मोबाइल, 57 सिम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.
ठगी का शिकार हो चुके कोटाबाग निवासी घनानंद ने पुलिस से कहा कि उन्होंने 14 फरवरी को एक एटीएम से पैसे निकाले, लेकिन रुपये नहीं निकले और उसके खाते से 10 हजार रुपये कम हो गए. इसके कुछ दिन बाद उन्हें एक नंबर से फोन आया, जिसने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए मोबाइल में आई हुई ओटीपी पूछी. घनानंद ने जब ओटीपी नंबर बताया तो उसके खाते से 32999 रुपये निकाल लिए गए. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले में कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने तीन ठगों को दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर लिया.
मामले में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन चंद्र सिंह रावत मूल निवासी ग्राम शिमलधार, पोस्ट कनौला, ब्लॉक ताड़ीखेत (अल्मोड़ा) और हाल निवासी आर-72 खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, गौरव मिश्रा निवासी ग्राम बहादुरपुर, थाना सांगीपुर, प्रतापगढ़, यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों को जफर मंसूरी निवासी रामराम की सराय, कानपुर सिम उपलब्ध कराता था. ठगों ने बताया कि वह डेढ़ साल से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
कोटाबाग क्षेत्र में हुई साइबर ठगी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.

पकड़े गए आरोपी नवीन के खाते में ठगी के डेढ़ लाख और गौरव के खाते में चार लाख रुपये हैं. पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. टीम में कालाढूंगी एसओ दिनेश नाथ महंत, एसआई जगदीप सिंह, कांस्टेबल विनीत चौहान, गिरीश भट्ट शामिल रहे.

टिप्पणियाँ