रिप्ड जींस से विवादों में आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री फिर विवादों में घिरे. कहा जब समय था तो दो ही पैदा किए, 20 पैदा क्यों नहीं किए...
रिप्ड जींस से विवादों में आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री फिर विवादों में घिरे. कहा जब समय था तो दो ही पैदा किए, 20 पैदा क्यों नहीं किए...
उत्तराखंड मुख्यमंत्री बदलने के बाद से ही देशभर में सुर्खियों में बना हुआ है. भाजपा हाईकमान ने जहां पहले सभी संभावित चेहरों को नकार कर सांसद तीरथ सिंह रावत को ताज सौंपा तो हर कोई स्तब्ध रह गया. वहीं सीएम बनने के बाद से तीरथ सिंह रावत आए दिन कुछ न कुछ ऐसा बयान दिए जा रहे हैं जो उनके और पार्टी दोनों के लिए झेलना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर सीएम लगतार ट्रोल हो रहे हैं. पहले कुंभ को लेकर जहां पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के साथ उनका मतभेद सामने आया, वहीं रिप्ड जींस को लेकर तीरथ के बयान की इतनी आलोचना हुई कि आखिरकार उन्हें माफी मांगनी पड़ी.
इन सब के बाद अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक और वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि "हर घर में पर प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया गया. 10 थे तो 50 किलो, 20 थे तो क्विंटल राशन दिया. फिर भी जलन होने लगी कि दो वालों को 10 किलो और 20 वालों को क्विंटल मिला. इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने दो ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए." सीएम के यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रविवार को विश्व वानिकी दिवस पर रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सनसभा को संबोधित करते हुए फिर से कुछ ऐसा कह दिया जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ सकती है. जनसभा को संबोधित करने दौरान ही उन्होंने बच्चा पैदा करने वाले बयान के अलावा यह भी कहा कि अमेरिका ने हम पर 200 साल से अधिक राज किया... ब्रिटिश की जगह भूलवश अमेरिका का नाम लेने पर लोगों ने उनके इतिहास बोध पर सवाल उठा दिए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.