Big Breaking: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव. सोशल मीडिया पर खुद साझा की जानकारी...
Big Breaking: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव. सोशल मीडिया पर खुद साझा की जानकारी...
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी सबसे साझा की है. उन्हाेंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि "मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं."
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
मुख्यमंत्री विगत दिनों जिन लोगों से भी मिले उनकी कोरोना जांच की जाएगी. आपको बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री ने रामनगर और देहरादून जिले में हुई कई कार्यक्रमों में भाग लिया था. इस दौरान उनके संपर्क में आए सभी मंत्री, नेता और लोगों की भी कोरोना जांच की जाएगी. सभी से आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है. बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री रामनगर स्थित गर्जिया मंदिर में भी गए थे.
वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री हरिद्वार में थे. यहां उन्होंने गंगा पूजन करने के साथ ही कई संतों से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने शनिवार को हरिद्वार में 120 करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण भी किया था.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री सम्पर्क में उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधासभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, सांसद नरेश बंसल और पूर्व मूख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत कई नेता आ चुके हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.