Breaking
Naini News

हल्द्वानी: स्कूटी में बैटरी वाली जगह पर चरस छिपा कर जा रहा था युवक. पुलिस के हत्थे चढ़ा.

हल्द्वानी: स्कूटी में बैटरी वाली जगह पर चरस छिपा कर जा रहा था युवक. पुलिस के हत्थे चढ़ा.




हल्द्वानी: वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू और पुलिस ने स्कूटी से डेढ़ किलो चरस पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी जब्त कर ली है.
रविवार की रात एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र के निर्देश पर सीपीयू और कोतवाली पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखानी चौराहे पर सीपीयू के उपनिरीक्षक देवेंद्र सुयाल और आरक्षी पंकज पांडेय ने एक स्कूटी को रोक लिया. कागजों की जांच के दौरान स्कूटी सवार घबरा गया. जब सीपीयू को शक हुआ तो उन्होंने उससे सख्ती से पूछताछ की. इस पर युवक ने स्कूटी के बैटरी वाले स्थान पर चरस रखे होने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने मैकेनिक को बुलाया और उस जगह से सफेद रंग की पॉलीथिन मिली उसके अंदर डेढ़ किलो चरस रखी हुई थी.
हल्द्वानी: स्कूटी में बैटरी वाली जगह पर चरस छिपा कर जा रहा था युवक. पुलिस के हत्थे चढ़ा.

मामले में पुलिस ने स्कूटी सवार नववर्धन तिवाड़ी निवासी भूमिया विहार कुसुमखेड़ा को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
« Newer Older »