नैनीताल: कैंटर में जली लकड़ी गिरने से सामान जला.

नैनीताल: कैंटर में जली लकड़ी गिरने से सामान जला.




गरमपानी: शनिवार दोपहर भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर स्थित पाडली की पहाड़ी में लगी आग से एक जली हुई लकड़ी कैंटर में जा गिरी. जिससे कैंटर में रखे सामान में आग लग गई. कैंटर के पीछे से आ रहे कार चालक और स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर कैंटर में लगी आग पर काबू पाया.
नैनीताल: कैंटर में जली लकड़ी गिरने से सामान जला.

कोश्याकुटौली के एसडीएम विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंटर में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया.

टिप्पणियाँ