हल्द्वानी: होटल के कमरे में पड़ा मिला शव.

हल्द्वानी: होटल के कमरे में पड़ा मिला शव.




हल्द्वानी: मंगलवार को मकान बनाने का ठेका लेने वाले 26 साल के एक युवक का शव कठघरिया स्थित एक होटल के कमरे में पड़ा मिला. युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. जहरीले पदार्थ की शीशी बिस्तर पर पड़ी मिलने और कोतवाली पहुंचकर मकान न बनाने की दो महिलाओं की शिकायत पर पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है.
पुलिस ने अनुसार सोमवार को भीमताल के बानना गांव निवासी पूर्व प्रधान रमेश चंद्र शर्मा का 26 साल का बेटा पंकज शर्मा हल्द्वानी आया था. रात में उसने कठघरिया में एक होटल में कमरा लिया. मंगलवार को जब काफी देर तक कमरा नहीं खुला तो होटल के कर्मचारियों ने उसे आवाज लगाई. अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार व लामाचौड़ चौकी इंचार्ज महेश जोशी ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो अंदर पंकज का शव बेड पर पड़ा हुआ था. पास में जहरीले पदार्थ की खाली शीशी भी पड़ी थी. कमरे और कपड़ों की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पंकज ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया था. बताया जा रहा है कि उसका एक भाई भी है.
उधर, सोमवार को पुलिस के अनुसार पंकज शर्मा के खिलाफ शिकायत लेकर दो महिलाएं कोतवाली पहुंची थीं.
हल्द्वानी: होटल के कमरे में पड़ा मिला शव.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंकज शर्मा ने उनके मकान बनाने का ठेका लिया है. वे पंकज को पैसे भी दे चुकी हैं लेकिन पंकज काम शुरू नहीं कर रहा है और ना ही पैसे लौटा रहा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने पंकज को फोन कर इस मामले को निपटाने के लिए कहा था.
जांच में पता चला है कि पंकज पर कर्ज था. अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्ज के कारण ही उसने आत्महत्या की होगी. परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है.
- सुशील कुमार, एसओ मुखानी

टिप्पणियाँ