हल्द्वानी: रात में अधिकारियों और पुलिस को देख भाग खड़े हुए रेस्टोरेंट कर्मी.
हल्द्वानी: रात्रि कर्फ्यू लागू होने के बाद भी कुछ रेस्टोरेंट मालिक गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. देर रात तक प्रतिष्ठान खोल रहे हैं. शुक्रवार रात साढ़े दस बजे के बाद भी तिकोनिया से लेकर जजी के सामने तक और वर्कशाप लाइन में रेस्टोरेंट खुले हुए थे.
एसडीएम विवेक राय, कार्यवाहक सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छापा मारा तो रेस्टोरेंट के बाहर खड़े लोग अपने चारपहिया वाहन और दोपहिया वाहन लेकर भाग निकले. दोनों अधिकारियों ने रेस्टोरेंट स्वामियों को जमकर फटकार लगाई और मास्क न लगाने पर आड़े हाथों लिया. पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि शनिवार से अगर रेस्टोरेंट खुले मिल जाएं तो इनको तत्काल सील कर दें. रोडवेज के आसपास की दुकानें पुलिस ने बंद कराईं. लाउडस्पीकर से प्रचार भी किया कि दुकानें बंद कर लें और रात्रि कर्फ्यू का शत प्रतिशत अनुपालन करें.
रात्रि के 10 बजकर 41 मिनट पर तिकोनिया के पास दो रेस्टोरेंट खुले थे. एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को देखकर रेस्टोरेंट स्वामी बहाने बनाने लगे कि रेस्टोरेंट में काम करने वालों के लिए खाना पैक हो रहा है. वहां खड़ी महिलाओं ने दोनों अधिकारियों को सारी कहा.
रात्रि 10 बजकर 50 मिनट पर जजी के सामने एक रेस्टोरेंट में खाना बन रहा था. एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ी देखते ही दो-तीन कर्मी भाग खड़े हुए और लाइटें बंद कर दीं. अधिकारियों ने उनसे अपने सामने ही रेस्टोरेंट बंद करवाया.
इनको नहीं रोका जाएगा
— किसी बीमारी से ग्रस्त मरीज अगर कहीं इलाज के लिए जा रहा है.
— किसी विवाह समारोह में आए हैं और रात्रि कर्फ्यू के दौरान पहुंच रहे हैं तो विवाह समारोह का कार्ड दिखा कर जा सकते हैं.
— रात्रि कर्फ्यू के दौरान अगर आ रहे हैं तो सीधे गंतव्य के लिए ही जाना होगा. कहीं रुकने पर आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.