नैनीताल की सड़कों पर फिर से दिखने लगी वीरानी

नैनीताल की सड़कों पर फिर से दिखने लगी वीरानी




नैनीताल: देश के विभिन्न राज्यों में रात का कर्फ्यू लगने के बाद नैनीताल के पर्यटक स्थलों पर भी सन्नाटा दिखने लगा है. बुधवार तक सैलानियों से गुलजार नैनीताल और इसके आसपास के पिकनिक स्पॉट बृहस्पतिवार को वीरान नजर आए. हालत ये थी कि नैनीताल की मॉल रोड और सैलानियों से भरी रहने वाले बाजारों में दिन में ही सन्नाटा पसरा दिखाई दिया.
पिछले वर्ष अधिकतर होटल मार्च में ही बंद हो गए थे. उसके बाद बाकी की कसर लॉकडाउन ने पूरी कर दी थी. इससे होटल समेत पर्यटन से जुड़े सभी लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था. इस वर्ष अनलाक फोर व फाइव के बाद पर्यटन व्यवस्थाएं कुछ पटरी पर आने पर तो इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने सीजन की तैयारी शुरू कर दी. फिर से कोरोना के पैर पसारने से अचानक सैलानियों की संख्या घट गई है.
नैनीताल की सड़कों पर फिर से दिखने लगी वीरानी

अप्रैल महीने में खचाखच भरा रहने वाला क्षेत्र पंत पार्क बृहस्पतिवार शाम 4:20 बजे सुनसान दिखाई दिया. वहीं शाम 4:30 बजे ही मॉलरोड भी सुनसान दिखाई दी. ये वही मॉलरोड है जहां सीजन में दोपहर के बाद सैलानियों की भीड़ के चलते तिल रखने की भी जगह नहीं होती थी. भीमताल, सातताल और नौकुचियाताल में भी सुनसानी छाई रही.
मंगलवार को चिड़ियाघर में 450 सैलानी पहुंचे थे, जबकि बुधवार को यह संख्या घटकर 350 ही रह गई. वहीं बुधवार को खुर्पाताल स्थित वाटरफॉल में 350 सैलानी पहुंचे, जबकि बृहस्पतिवार को यह संख्या 309 में जा सिमटी. यही हाल केव गार्डन, रोपवे, हनुमान गढ़ी आदि का है.

टिप्पणियाँ