हल्द्वानी: जेलकर्मी का पुत्र स्मैक के साथ गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: जेलकर्मी का पुत्र स्मैक के साथ गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...




हल्द्वानी: बृहस्पतिवार की शाम कोतवाली पुलिस ने फॉरेस्ट कंपाउंड उत्थान मंच के पास स्मैक के साथ जेल कर्मी के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. पुुलिस ने आरोपी से 15.60 ग्राम स्मैक, 4300 रुपये और मोबाइल बरामद किया. पूछताछ के बाद पता चला कि वह स्मैक बहेड़ी से खरीदकर लाया था.
सीओ प्रमोद शाह के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम हीरानगर चौकी प्रभारी राजवीर सिंह को गश्त के दौरान सूचना मिली कि फॉरेस्ट कंपाउंड के पास एक युवक स्मैक बेचने के लिए घूम रहा है. इस पर पुलिस ने युवक को रोका और तलाशी ली, इस दौरान उसके पास से स्मैक बरामद हुई.
हल्द्वानी: जेलकर्मी का पुत्र स्मैक के साथ गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

पुलिस के अनुसार आरोपी शिवम शर्मा जेल कैंपस में रहता है और जेल कर्मी का बेटा है. मूल रूप से वह बरेली जिले के डिफेंस कॉलोनी ईज्जतनगर का निवासी है. पुलिस को शिवम ने बताया कि वह बहेड़ी से स्मैक खरीदकर लाया था, जिसे वह खुद भी इस्तेमाल करता है और बेचता भी है. पुलिस ने उसके पास से बरामद मोबाइल में फीड नंबरों से संपर्क कर जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.

टिप्पणियाँ

  1. बेनामी12/03/2022 05:01:00 pm

    Because roulette is a French game performed on a standard desk, French phrases 퍼스트카지노 for betting are nonetheless employed in English-speaking areas. Make a Bet – Choose your wager from a alternative of inside and out of doors bets on the roulette wheel. You should first register on net site} as soon as} you’ve chosen the casino the place you’d wish to play roulette.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Please do not post any spam link in the comment box.