भीमताल: पायलट और महिला पर्यटक पैराशूट सहित पेड़ में फंसे

भीमताल: पायलट और महिला पर्यटक पैराशूट सहित पेड़ में फंसे




भीमताल: सोमवार दोपहर के समय नौकुचियाताल मार्ग के पांडेगांव स्थित एक पैराग्लाइडिंग साइड में हवा के विपरीत चलने से महिला पैराग्लाइडर और पायलट पेड़ में फंस गए. इससे वहां हड़कंप मच गया. वहीं पैराग्लाइडिंग संचालकों, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे बाद महिला सैलानी को रस्सी के सहारे सकुशल उतार लिया गया. बाद में महिला परिवार के साथ वापस नैनीताल लौट गई.
मुंबई के अमृत वार 264 कंपाट निवासी रोहिल वेद सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे अपनी पत्नी कुनाल राज सारा के साथ पैराग्लाइडिंग के लिए पहुंचे. पैराग्लाइडिंग संचालकों ने हवा के विपरीत दिशा में चलने के बारे में सैलानियों को बताया था, पर कुनाल रोज सारा ने पैराग्लाइडिंग करने की बात कही तो पायलट की ओर से उन्हें पैराग्लाइडिंग कराई गई. अचानक तेज हवा के चलने से पैराशूट महिला और पायलट के साथ लड़खड़ाते हुए एक पेड़ में जा अटका. पैराशूट के पेड़ में अटकते ही लोगों में दहशत फैल गई. पेड़ के बीचों बीच फंसे पैराशूट में सैलानी को निकालने के लिए स्थानीय लोग, पैराग्लाइडिंग संचालक और पुलिस कर्मी सुमित चौधरी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पेड़ में रस्सी बांधने के साथ पेड़ के नीचे चीले के कट्टे रखकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सैलानी को सुरक्षित उतार लिया गया. महिला के सकुशल उतरने के बाद महिला और उसके पति ने राहत की सांस ली.
भीमताल: पायलट और महिला पर्यटक पैराशूट सहित पेड़ में फंसे

थानाध्यक्ष रमेश सिंह बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैलानी महिला और उनके पति ने थाने में पहुंचकर बताया कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने तेज हवा होने के बाद भी खुद ही पैराग्लाइडिंग करने की बात कही थी. लेकिन स्थानीय लोगों, पुलिस और पैराग्लाइडिंग संचालकों की मदद से उन्हें पेड़ से सुरक्षित उतार दिया गया.

टिप्पणियाँ