मुनाफाखोरी खत्म करने के लिए प्रशासन द्वारा सब्जियों-फल के रेट तय
हल्द्वानी: कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने हल्द्वानी, लालकुआं और आसपास के खुले बाजार में सब्जी की दरों का निर्धारण कर दिया है. मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल और एसडीएम विवेक राय द्वारा खुले बाजार में सब्जी की दरें निर्धारित कर मूल्य सूची जारी कर दी गई है.
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी सब्जी विक्रेता निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर सब्जी बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कालाबाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. निर्धारित दरों का अनुपालन कराने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो आकस्मिक निरीक्षण कर निर्धारित दरों पर सब्जी की बिक्री सुनिश्चित कराएगी.
समिति में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हल्द्वानी/लालकुआं, वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक हल्द्वानी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी और राजस्व निरीक्षण संबंधित क्षेत्र को शामिल किया गया है.
समिति में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हल्द्वानी/लालकुआं, वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक हल्द्वानी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी और राजस्व निरीक्षण संबंधित क्षेत्र को शामिल किया गया है.
प्रशासन की ओर से निर्धारित की गई सब्जी की दरें
सब्जी मूल्य (रुपये प्रति किलो)
-आलू 12-16
-प्याज 15-20
-लौकी 10-15
-मटर 50-60
-बीन 30-40
-भिंडी 30-35
-अदरक 55-70
-टमाटर 10-15
-नीबू 90-110
-शिमला मिर्च 10-15
-करेला 25-30
-कद्दू 10-15
-खीरा 12-20
-तुरई 15-22
-बैगन 12-18
-फूल गोभी 12-18
-बंद गोभी 10-15
-लहसुन 60-80
फलों की निर्धारित दरें प्रति किलो
-सेब 120-160
-संतरा 60-90
-अंगूर 70-90
-अनार 90-120
-केला 30-50 रुपये प्रति दर्जन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.