China की smartphone निर्माता Xiaomi आज भारतीय market में अपने तीन नए product launch करने जा रही है। इनमें Redmi Note 10S, Redmi Watch और Mi FlipBuds Pro शामिल हैं। Redmi Note 10S को पहले ही global market में उपलब्ध करा दिया गया है और यही variant भारतीय market में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन के अलावा market में Redmi smartwatch और truly wireless earbuds जिनका नाम Mi FlipBuds Pro है, launch किए जाएंगे। तो आइए जानते हैं इनकी price, features और कहां देखें launch event की livestreaming.
यह देख सकते है लांच इवेंट:
आप इस इवेंट की वीडियो कंपनी के ऑफिसियल YouTube Channel पर देख सकते है. इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर और फेसबुक पर भी इस इवेंट को देख सकते है. ये इवेंट आज दोपहर 12 बजे लाइवस्ट्रीम किया गया था.
ये है Redmi Note 10S के features और price:
ये फ़ोन आपको दो स्टोरेज वैरिएंट में देखने को मिलेगा जिसमे 6GB+64GB की कीमत 14999रूपये है और 6GB+128GB वैरिएंट आपको 15999 में मिलेगा।
कब शुरू होगी सेल:
Redmi Note 10S की सेल अमेज़न पर 18 मई 2021 को सुबह 12बजे से शुरू हो जाएगी. साथ ही इसे आप क्सिओमी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.