रामनगर: 22 दिन पहले जांच के लिए भेजे 200 सैंपल गायब.

रामनगर: 22 दिन पहले जांच के लिए भेजे 200 सैंपल गायब.



रामनगर (नैनीताल): 26 अप्रैल को रामनगर से दो सौ लोगों के कोरोना सैंपल टेस्ट के हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भेजे गए थे. 22 दिन बीत जाने के बाद भी इन दो सौ लोगों की कोई रिपोर्ट नहीं आई. इनमें से कई लोगों ने दोबारा से सैंपल जांच के लिए दिए तो उनकी रिपोर्ट आ गई. इस प्रकरण से हड़कंप मचा हुआ है. सवाल यह है कि आखिर रामनगर से भेजे गए सैंपल कहां गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी.
26 अप्रैल को स्थानीय लोगों सहित प्रवासियों ने कोविड सैंपल लोनिवि गेस्ट हाउस में बने कोविड कार्यालय में दिए. कर्मचारी द्वारा कोविड कार्यालय रामनगर से हल्द्वानी के बेस अस्पताल में रिसीव कराए गए थे. रामनगर में सैंपल की रिपोर्ट हल्द्वानी मेडिकल कालेज या फिर मुक्तेश्वर स्थित लैब से आती है. दो सप्ताह तक कोरोना जांच का इंतजार किया जाता रहा, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई. ऐसे में जिन लोगों ने सैंपल दिए थे वह रोजाना अपनी रिपोर्ट के बारे में जानने के लिए कोविड कार्यालय में पूछताछ के लिए आ रहे थे. कोविड कार्यालय से लगातार भेजी गई रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. ऐसे में कोविड कार्यालय ने पूछताछ के लिए आ रहे लोगों के दोबारा सैंपल लिए.
रामनगर: 22 दिन पहले जांच के लिए भेजे 200 सैंपल गायब.

कोविड के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दो सौ के करीब सैंपल हल्द्वानी बेस अस्पताल में रिसीव कराए गए थे, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई. ऐसे में इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है. कुछ लोगों ने दोबारा आकर अपने सैंपल जांच के लिए दिए है. वहीं, डिस्ट्रिक सर्विलांस ऑफिसर डॉ. बलबीर के अनुसार जो भी सैंपल दिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट आई हैं.

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि
यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है. विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी और यदि ऐसा कुछ होगा तो मामले की जांच कराई जाएगी.

टिप्पणियाँ