रामनगर: नेता जी को पुलिस पर रौब दिखाना पड़ा महंगा. पुलिस ने काटा चालान.

रामनगर: नेता जी को पुलिस पर रौब दिखाना पड़ा महंगा. पुलिस ने काटा चालान.



रामनगर: रामनगर पुलिस पर रौब झाड़ना दिल्ली के एक नेता को भारी पड़ गया. पुलिस ने गाड़ी के शीशे से काली फिल्म उतार कर चालान काटा और गाड़ी में लगा हूटर भी निकलवा दिया.
दरअसल दिल्ली के राजनीतिक पार्टी के नेता उत्तराखंड घूमने पहुंचे थे. रामनगर से गुजरते हुए उन्होंने अपनी गाड़ी का हूटर बजाकर आगे चल रही रामनगर पुलिस की गाड़ी को आगे से हटने के लिए कहा. गाड़ी में बैठे ट्रैफिक निरीक्षक आदेश कुमार ने जब नेता जी से पूछा कि किसकी अनुमति से गाड़ी में काली फिल्म और हूटर लगा है तो वह नेतागिरी दिखाने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और गाड़ी का चालान कर दिया. साथ ही गाड़ी में लगे हूटर को भी निकलवा दिया.
रामनगर: नेता जी को पुलिस पर रौब दिखाना पड़ा महंगा. पुलिस ने काटा चालान.

इस दौरान नेता जी खुद को एक राष्ट्रीय पार्टी का नेता बताते हुए खुद को सरपंच बताने लगे, लेकिन रामनगर पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए नेताजी की गाड़ी का चालान काटा वहीं नेताजी मुंह ताकते रह गए. नेता जी दिल्ली नंबर गाड़ी में सवार थे और यूपी में किसी जगह के सरपंच बता रहे थे.
टीआई आदेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खुद को राष्ट्रीय पार्टी का नेता बताने वाले गौरव चौधरी यूपी की सीमा नादेई जसपुर का रहने वाला है. कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ी में लगा हूटर कब्जे में लेकर काली फिल्म उतारी गई और 1500 रुपये का चालान किया गया.

टिप्पणियाँ