Earthquake Alert: उत्तराखंड में भी तुर्कि जैसी तबाही का डर वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, कभी भी हो सकता है खतरा...
हाल ही में तुर्किए में आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली. मंजर इतना भयानक था कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला, लाखों लोग बेघर हो गए और कई लोग घायल भी हुए. बीते कई दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. इस सबके बीच भारत के राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI) के मुख्य वैज्ञानिक ने उत्तराखंड में भी तुर्कि में आए भूकंप की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि उत्तराखंड में कभी भी तुक्रि की तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है.
![]() |
Earthquake Alert: उत्तराखंड में भी तुर्कि जैसी तबाही का डर वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी |
डॉ. एन पूर्णचंद्र राव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड क्षेत्र में सतह के नीचे बहुत तनाव पैदा हो रहा है, इस तरह के तनाव को दूर करने के लिए एक भूकंप का आना अनिवार्य हो जाता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भूकंप की तारीख और समय की सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, ना ही इससे होने वाले क्षति का अनुमान लगाया जा सकता है. जैसे जैसे लोगों के बीच यह खबर पहुंच रही है लोगों में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है.

