कालाढुंगी/चकलुवा: नशे में धुत्त व्यक्ति ने वन दरोगा पर झोंका फायर। जानिए पूरा मामला...
कालाढूंगी: नशे में धुत एक व्यक्ति ने कालाढूंगी रेंज में तैनात वन दरोगा पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया. इस हादसे में वन दरोगा बाल बाल बच गए. वन दरोगा ने साथी वन रक्षक की मदद से आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
पुलिस को दी तहरीर में वन दरोगा ईश्वरी दत पांडे ने बताया कि शनिवार रात वह चकलुवा में पेट्रोलिंग करने के बाद रात करीब 11.55 बजे वन चौकी में कमरे पर पहुंचे. करीब कुछ ही समय बाद एक आदमी चौकी परिसर में शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा और गलीगलौज करने लगा. वन दरोगा ने दरवाजा खोलकर देखा तो उसके हाथ में तमंचा था. उसे समझाने का प्रयास करने पर उसने हवा में फायर कर दिया. जैसे ही ईश्वर दत्त और वन रक्षक पान सिह रैंकवाल उसके पास जाने लगे तो आरोपी ने दरोगा पांडे पर फायर कर दिया. हमले में वन दरोगा बाल बाल बच गए. वन दरोगा ने तमंचा छीनने का प्रयास किया तो आरोपी गणेश पाठक उर्फ खष्टी पाठक भागने की कोशिश करने लगा. वन दरोगा व साथी वन रक्षक ने आरोपी को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. एसओ नंदन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.