दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने की डकैती। आरोपी फरार
रविवार को दिन दहाड़े डकैती की घटना से हरिद्वार में हड़कंप मच गया। रानीपुर मोड़ के पास हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर सामान लूटा और वादरदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसपी, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल और आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की पकड़ शुरू कर दी गई है। शहर में जगह-जगह पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने फरार हुए बदमाशों के पीछे बाइक दौड़ाई। आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ फरार हो गए। बदमाशों ने पीछा कर रहे कर्मचारियों को हथियार दिखाए। जिसके बाद कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.