कालाढूंगी में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
कालाढूंगी क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान कालाढूंगी वार्ड नंबर 1 निवासी नीरज अधिकारी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, नीरज अधिकारी रात लगभग 10:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से नयागांव से कालाढूंगी की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे नैनीताल तिराहे के समीप पहुंचे, अचानक उनकी बाइक फिसल गई और वे सड़क पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत सक्रिय हुए और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.