Breaking
Naini News

“कोटाबाग ब्लॉक में शपथ ग्रहण समारोह, नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल ने विकास के संकल्प के साथ संभाली जिम्मेदारी”

नवनिर्वाचित  ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल सहित ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ


ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल सहित ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

कोटाबाग ब्लॉक कार्यालय में आज शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख गीता तिवारी, कनिष्ठ उप प्रमुख सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
“कोटाबाग ब्लॉक में शपथ ग्रहण समारोह, विकास के संकल्प के साथ जिम्मेदारी संभाली”
कार्यक्रम में एसडीएम कालाढूंगी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए विश्वास जताया कि वे निष्पक्ष रहकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई और उनसे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का आह्वान किया।


 

समारोह में जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उन्हें जनता के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मनीषा जंतवाल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। वहीं, ज्येष्ठ उप प्रमुख गीता तिवारी ने विश्वास दिलाया कि कोटाबाग के विकास के लिए सभी पंचायत सदस्य मिलकर सामूहिक प्रयास करेंगे। “कोटाबाग ब्लॉक में शपथ ग्रहण समारोह, विकास के संकल्प के साथ जिम्मेदारी संभाली”
« Newer Older »