Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"देवीपुरा चकलुआ बना खो-खो का मैदान, कल से शुरू होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता"

 कल से शुरू होगा चकलुआ में खो-खो स्टेट चैंपियनशिप


नैनीताल। खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर- कल से चकलुआ में सीनियर खो-खो स्टेट चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता 21 और 22 सितंबर को आयोजित होगी, जिसमें प्रदेशभर की महिला एवं पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी।
Uttara kho-kho state championship 2025


आयोजन स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवीपुरा चकलुआ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला खेल विभाग और आयोजक मंडल के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह कल सुबह होगा। इस मौके पर खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।
Uttara kho-kho state championship 2025


प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों को राज्य स्तर के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आयोजकों ने बताया कि खो-खो जैसी पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और नई प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ