कल से शुरू होगा चकलुआ में खो-खो स्टेट चैंपियनशिप
नैनीताल। खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर- कल से चकलुआ में सीनियर खो-खो स्टेट चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता 21 और 22 सितंबर को आयोजित होगी, जिसमें प्रदेशभर की महिला एवं पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी।
आयोजन स्थल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, देवीपुरा चकलुआ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला खेल विभाग और आयोजक मंडल के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह कल सुबह होगा। इस मौके पर खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों को राज्य स्तर के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। आयोजकों ने बताया कि खो-खो जैसी पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और नई प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से यह चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है।


