राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में बागेश्वर की चमक, पुरुष व महिला दोनों वर्गों में जीती टीम
21 व 22 सितंबर को चकलुआ में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप में बागेश्वर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग और महिला वर्ग—दोनों में जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में बागेश्वर की टीमों ने नैनीताल की टीमों को हराकर खिताब अपने नाम किया।
महिला वर्ग के फाइनल में बागेश्वर ने नैनीताल को निर्धारित समय से पहले ही पराजित कर जीत दर्ज की, वहीं पुरुष वर्ग के मुकाबले में भी बागेश्वर के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए नैनीताल को पछाड़ दिया।
दोनों वर्गों में बागेश्वर की जीत से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। स्थानीय खेल प्रेमियों और खेल संघ के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसी के साथ राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

