कालाढूंगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में सैकड़ों छात्र, अभ्यर्थी और बेरोजगार युवाओं ने पेपर लीक प्रकरण के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने सरकार से मांग की कि परीक्षा में हुई अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच की जाए और एक माह के भीतर पुनः परीक्षा का आयोजन किया जाए।
प्रदर्शनकारियों ने पेपर लीक प्रकरण में सम्मिलित भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग उठाई। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन तेज करेंगे।
धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम कालाढूंगी को छात्रों ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याएं रखीं और न्याय की मांग की।
आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित पटवारी व लेखपाल भर्ती परीक्षा 15 सितंबर 2025 को हुई थी। परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने की खबरें सामने आईं। आरोप है कि पेपर को लाखों रुपये में बेचा गया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं।
इसके बाद सालों से तैयारी कर रहे युवा छात्र छात्राओं में गुस्सा देखने को मिला है, जिस कारण उत्तराखंड में जगह-जगह पर युवा छात्र-छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन दिए जा रहे हैं


