कालाढुंगी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ विहिप और बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
कालाढुंगी। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कालाढुंगी में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और जान-माल की सुरक्षा को लेकर गंभीर संकट बना हुआ है। विहिप और बजरंग दल के नेताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन मौजूद रहा और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।


