देहरादून में बना खलंगा स्मारक वीर गोरखा सैनिकों के अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक है. लगभग 200 साल पहले गोरखाओं और अंग्रेजों के बीच युद्ध हुआ था. जिसकी स्मृति में इस स्मारक का निर्माण किया गया था. इस स्मारक को धरोहर का दर्जा दिया गया है. वर्ष 1814 में देहरादून के नालापानी के पास स्थित एक पहाड़ी पर मात्र 600 गोरखा सैनिकों ने अंग्रेजों की 10 हजार सैनिकों की फौज से लोहा लिया था. खलंगा स्थित किले की रक्षा के लिए लड़ रहे गोरखा सैनिकों ने एक हजार से भी ज्यादा अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था. गोरखा सैनिकों के पास इस युद्ध में हथियारों के नाम पर सिर्फ खुखरियां ही थीं.
जबकि अंग्रेजों की फौज बंदूकों और तोपों से पूरी तरह लैस थी. इस लड़ाई में अंग्रेज फौज का कमांडर जिलेस्पी भी मारा गया था. इस लड़ाई में गोरखा सैनिकों का नेतृत्व कर रहे बलभद्र थापा शहीद हो गए थे. महिलाओं और बच्चों ने भी इस युद्ध में गोरखा सैनिकों का पूरा साथ दिया था. बुधवार को गोरखा समुदाय के प्रतिनिधि सूर्यविक्रम शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि इस युद्ध के बाद गोरखा सैनिकों की वीरता और बहादुरी को अंग्रेजों ने भी माना था. गोरखा सैनिकों की बहादुरी देखते हुए उन्होंने वर्ष 1815 में गोरखा रेजिमेंट की स्थापना की. भारत के साथ ही इंग्लैंड में भी गोरखा रेजिमेंट का होना गोरखा सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. आपको बता दें कि सहस्त्रधारा रोड पर खलंगा स्मारक का निर्माण अंग्रेजों ने ही करवाया था.
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन चकलुवा: भगवती शाह खो-खो क्लब (देवीपुरा, चकलुवा) के 11 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। U14 बालिका वर्ग से हिना बिष्ट, तनीषा, भावना नेगी, बालक वर्ग से देव, शुभम बिष्ट, नितिन, U17 बालिका वर्ग से छाया और बालक वर्ग से कुणाल, जतिन, मनीष का चयन हुआ है। इसके अलावा U19 में कृष्णा ने भी जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अब ये सभी 17 अक्टूबर से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पिछले सप्ताह रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में हिना बिष्ट,छाया कृष्णा और खुशाल सिंह मेहरा ने खो-खो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर रा. उ. मा. विद्यालय देवीपुरा की पीटीआई कृष्णा बिष्ट, जागृति शिक्षा निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या लता बिष्ट, भगवती शाह खो-खो क्लब के अध्यक्ष ताराचंद, कोच राजेश बिष्ट, राहुल कुमटिया और नीलेश कुमटिया सहित विद्यालय परिवार और बच्चों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्...
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.