व्हीलचेयर बास्केटबॉल महिला टीम की खिलाड़ी विभा पांडे का निधन हो गया है. देहरादून के कौलागढ़ निवासी विभा का हाल ही में राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था. विभा उत्तराखंड की टीम की प्रमुख सदस्य थीं. पंजाब, मोहाली में 24 से 29 जून तक आयोजित होने वाली छठी नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में विभा का चयन होने से परिवार सहित क्षेत्र के सभी लोग बेहद खुश थे. पर अचानक हुए विभा के निधन से पूरा परिवार सदमे में है.
विभा को अस्थमा की शिकायत थी और उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा था, उपचार के दौरान विभा का निधन हो गया. आपको बता दें कि डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी ने हाल ही में प्रदेश की महिला व पुरुष टीम का गठन किया था. दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन के चलते विभा पांडे का चयन प्रदेश की व्हीलचेयर बास्केटबॉल महिला टीम में हुआ था. सोसाइटी के प्रदेश सचिव हरीश चौधरी ने बताया कि विभा को काफी लंबे समय से अस्थमा की शिकायत थी. विभा के निधन से सभी दिव्यांग खिलाड़ियों में शोक की लहर है.
विभा को अस्थमा की शिकायत थी और उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में उपचार चल रहा था, उपचार के दौरान विभा का निधन हो गया. आपको बता दें कि डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी ने हाल ही में प्रदेश की महिला व पुरुष टीम का गठन किया था. दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन के चलते विभा पांडे का चयन प्रदेश की व्हीलचेयर बास्केटबॉल महिला टीम में हुआ था. सोसाइटी के प्रदेश सचिव हरीश चौधरी ने बताया कि विभा को काफी लंबे समय से अस्थमा की शिकायत थी. विभा के निधन से सभी दिव्यांग खिलाड़ियों में शोक की लहर है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.