जनऔषधि केंद्र में मिल सकेगी सिगरेट छुड़ाने की दवा. नैनीताल जिले में छह जगह खुलेंगे जनऔषधि केंद्र

नैनीताल जिले में संचालित छह जनऔषधि केंद्रों पर अब सस्ते दामों पर सिगरेट छुड़ाने की दवा भी मिलेगी. साथ ही आप घर पर शुगर जांच करने के लिए मशीन भी खरीद सकेंगे. इतना ही नहीं साथ ही महिलाओं और पुरुषों के लिए मल्टी विटामिन भी उपलब्ध होगा. जिले में लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे. नैनीताल, रामनगर और हल्द्वानी के सरकारी अस्पतालों शुरू करने के साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भी जनऔषधि केंद्र शुरू किया गया था.
अस्पतालों में खुले जनऔषधि केंद्रों से अभी तक लगभग दो लाख बारह हजार से अधिक लोग दवाएं ले चुके हैं जबकि छह सेंटरों पर 52 लाख रुपये से अधिक की दवाएं बेची जा चुकीं हैं. अगले माह से जनऔषधि केंद्रों पर गर्भधारण की जांच करने के लिए किट भी उपलब्ध होगी. साथ ही शुगर की जांच के लिए मशीन भी उपलब्ध होगी. युवाओं के लिए सिगरेट छुड़ाने के लिए दवाएं भी मिल सकेंगी. आपको बता दें कि सीएचसी भवाली, गरमपानी, भीमताल, कोटाबाग और कालाढूंगी में जनऔषधि केंद्र खुलने जा रहे हैं. यह केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं और आदर्श आचार संहिता हटने के बाद यह शुरू हो जाएंगे.

टिप्पणियाँ