बद्रीनाथ हाईवे पर मैक्स और बस की जबरदस्त टक्कर. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

रविवार की दोपहर के समय बद्रीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश की ओर जा रही एक मैक्स कार को बस ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि 16 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार कीर्तिनगर विकासखण्ड क्षेत्र में लक्षमोली के पास (राजस्व क्षेत्र) ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही बस संख्या UA 11 0702 और श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही मैक्स संख्या UK 13 TA 0183 की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे की वजह मैक्स की ओवर स्पीड और गलत साइड पर चलना बताया जा रहा है.
हादसा इतना भयानक था कि इसमें मैक्स गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. मैक्स गाड़ी के सभी घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल पहुंचाया गया. बस में चालक और परिचालक सहित 35 सवारियां मौजूद थी. बस में सवार यात्रियों में से सिर्फ एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि मैक्स गाड़ी में नौ यात्री सवार थे. इसमें से पांच महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जबकि एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई है. एसडीएम अनुराधा पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी में सवार बच्चा गंभीर रूप से घायल है.

टिप्पणियाँ