Breaking
Naini News

युवक ने की अपनी ही सगी बहन से दुष्कर्म की कोशिश. कोचिंग सेंटर में शिक्षिका के साथ भी कर चुका है अश्लील हरकतें.

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी ही सगी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का प्रयास करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को फौरन हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आपको बता दें कि सिडकुल की फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक अपने परिवार के साथ रहता है. घर में उसका एक बेटा और एक नाबालिग बेटी है जो दिल्ली में नानी के साथ रहकर पढ़ाई करती है. 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर कुछ दिन पहले ही बेटी घर आई थी. रविवार शाम को सिडकुल कर्मी युवक अपनी पत्नी के साथ बाजार गया था.
इसी बीच बहन को घर में अकेला पाकर उसका भाई उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर में युवक ने बहन के कपड़े भी फाड़ दिए. लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और दरवाजे की कुंडी तोड़कर किशोरी को उसके भाई से छुड़ाया. इसी दौरान लड़की के परिजन भी घर पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी बीडी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को युवक को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ समय पूर्व युवक के परिजनों ने उसे पढ़ाई के लिए एक कोचिंग सेंटर में भेजा था, जहां युवक ने कोचिंग कराने वाली अपनी शिक्षिका के साथ भी अश्लील हरकतें की थीं. जिसके बाद युवक को वहां से निकाल दिया गया और इसके बाद युवक पढ़ाई भी नहीं की पाया.
« Newer Older »