शुक्रवार को केंद्र सरकार के नए मंत्रिमंडल में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को देश का नया गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है जबकि राजनाथ सिंह को रक्षामंत्री बनाया गया है. नए मंत्रिमंडल में निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं हरिद्वार लोकसभा के सांसद व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. निशंक को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
आपको बता दें कि यह देश के सबसे अहम मंत्रालयों में से एक है. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा के करद्दावर नेताओं में से एक हैं. राजनीतिज्ञ होने के साथ ही निशंक एक कवि भी हैं. उत्तराखंड की राजनीति में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अहम भूमिका रही है. वर्तमान में निशंक उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद हैं. अपने राजनीतिक सफर में निशंक ने कई उतार चड़ाव देखे हैं. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के केबिनेट मंत्री बनने के बाद उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.
आपको बता दें कि यह देश के सबसे अहम मंत्रालयों में से एक है. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भाजपा के करद्दावर नेताओं में से एक हैं. राजनीतिज्ञ होने के साथ ही निशंक एक कवि भी हैं. उत्तराखंड की राजनीति में डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अहम भूमिका रही है. वर्तमान में निशंक उत्तराखंड के हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद हैं. अपने राजनीतिक सफर में निशंक ने कई उतार चड़ाव देखे हैं. डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के केबिनेट मंत्री बनने के बाद उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.