नई सरकार की पहली केबिनेट बैठक में छात्रवृति बढ़ाने का अहम फैसला. पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी मिल सकेगा लाभ

एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद संभालते हुए नरेंद्र मोदी ने बड़े फैसले लेने की शुरुआत कर दी है. कार्यकाल की पहली बैठक में मोदी कैबिनेट ने पहला बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत 'प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना' में बड़े परिवर्तन को मंजूरी दी है. जिसके तहत शहीद पुलिस कर्मियों के बेटे को मिलने वाली राशि को 2000 रुपये से बढ़ा कर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया गया है जबकि शहीद पुलिसकर्मियों की बेटियों को मिलने वाली राशि को 2250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'हमारी सरकार का पहला फैसला भारत की रक्षा करने वालों को समर्पित है! इसके तहत राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव को अनुमति देते हुए आतंकी, माओवादी हमलों में शहीद पुलिस जवानों के बच्चों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया है.'
सरकार के इस निर्णय से शहीदों के परिवार को काफी मदद मिलेगी. 

टिप्पणियाँ