पिथौरागढ़: आईटीबीपी का वाहन खाई में जा गिरा. एक जवान की मौत और एक जवान घायल

पिथौरागढ़ जिले में धारचूला से ढांकर की ओर जा रहा आईटीबीपी का वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में एक जवान की जान चली गई जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को धारचूला में प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की 36वीं वाहिनी लोहाघाट की एक पोस्ट तिंकर में है.
शनिवार की शाम आईटीबीपी का 407 वाहन धारचूला की ओर से ढाकर की तरफ जा रहा था. तहसील मुख्यालय धारचूला से करीब 50 किलोमीटर दूर उर्थिंग से आगे सेला के पास वाहन दुर्घटनग्रस्त हो गया. इस हादसे में जवान रवींद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य साथी जवान राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. पटवारी हुकुम सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल जवान राजेश सिंह को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

टिप्पणियाँ