Breaking
Naini News

850 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का आरोपी हरिद्वार से गिरफ्तार.

हरिद्वार: 850 करोड़ के बैंक लोन घोटाले के मामले में फरार चल रहे महाराष्ट्र के एक स्टील कारोबारी को मुंबई से आई सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने हरिद्वार स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. दो दिन पहले आरोपी अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार पहुंचा था. सीबीआई की टीम शुक्रवार सुबह आरोपी को लेकर मुंबई रवाना हो गई.
बृहस्पतिवार की रात सीबीआई मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा से राजेश बसंत कुशलानी और गणेश परडे हरिद्वार पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस से मुलाकात की. साथ ही उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई में सामने आए 850 करोड़ के लोन घोटाले के आरोपी की लोकेशन हरिद्वार में मिल रही है. एसएसपी ने स्थानीय क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन यूनिट (सीआईयू) प्रभारी राजीव चौहान को मुंबई से आयी सीबीआई टीम का सहयोग देने के निर्देश दिए. बृहस्पतिवार देर रात सीबीआई टीम ने सीआईयू की मदद से जस्साराम मार्ग स्थित एक होटल में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी यहां होटल में अपनी पत्नी के साथ ठहरा हुआ था. सीबीआई और सीआईयू की टीम आरोपी और उसकी पत्नी को कोतवाली ले आई. कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विजय राजेंद्र गुप्ता पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ठाकुर ग्राम कांदिवली ईस्ट मुंबई है. सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा ने उसके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज किए हैं. आरोपी विजय राजेंद्र गुप्ता पेशे से स्टील कारोबारी है. विजय ने एसबीआई ठाणे से लोन लिया हुआ है.
« Newer Older »