हल्द्वानी: बिजली चोरी के चलते छापेमारी करने पहुंची टीम के साथ लोगों ने की अभद्रता एवं धक्का मुक्की.

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में छापा मारने गई विद्युत विजिलेंस की टीम के साथ लोगों ने अभद्र्रता की और कार्रवाई से रोकने के लिए टीम के साथ धक्कामुक्की करने लगे. एसडीओ ने बिजली चोरी करते पकड़े गए तीन लोगों के खिलाफ और अभद्रता करने वालों के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में तहरीर दी है.
बृहस्पतिवार के दिन देहरादून से विद्युत विजिलेंस की टीम छापा मारने के लिए पहुुंची थी. टीम में अधिशासी अभियंता विवेक राजपूत सहित एई राकेश कुमार सिंह, जेई ओपी शर्मा, एसडीओ शशिकांत सिंह, दो अवर अभियंता और इंस्पेक्टर एसएस सामंत शामिल थे. सामंत ने बताया कि टीम ने अफसर हुसैन, मोहम्मद हनीफ और निजाम के घर पर छापा मारा. इस दौरान सामने आया कि निजाम कटिया डालकर बिजली की चोरी कर रहा था. जबकि अफसर हुसैन और मोहम्मद हनीफ लाइट के पोल से मीटर तक आने वाली केबिल में कट लगाकर चोरी कर रहे थे. सामंत ने बताया कि छापे की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के कुछ लोग एकत्र हो गए और उनके साथ अभद्रता करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने टीम के साथ धक्का मुक्की भी की. एसडीओ शशिकांत सिंह द्वारा बिजली चोरी और सरकारी काम में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है. एसओ बनभूलपुरा सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग की ओर से तहरीर मिली है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ